
भाजपा के समर्थकों ने आप के कार्यकर्ताओं पर किया जानलेवा हमला, प्रचार वाहन में तोड़फोड़
कांकेर/दुर्गूकोंदल. भानुप्रतापपुर विधानसभा के ग्राम शाह कट्टा गांव में भाजपा समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सोमवार देर शाम जानलेवा हमला कर दिया। प्रचार वाहन गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है।
घटना के बाद भानुप्रतापपुर थाना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत कर दी है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भानुप्रतापुपर विधानसभा उम्मीदवार कोमल हुुुपेंडी के प्रचार वाहन से शाम करीब 6 बजे शाह कट्टा गांव में प्रचार वाहन से जा रहे थे।
इस दौरान कुछ लोगों ने प्रचार वाहन में तोडफ़ोड़ करने लगे। आप के समर्थकों ने मना किया तो किया सुमन पोला, रोहित केमरो, संतलाल दावडे, देवलु सलाम एवं अजय यादव की पिटाई भी कर दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। भानुप्रतापपुर एसडीओपी ने अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने प्रचार वाहन में तोडफ़ोड और मारपीट करने की शिकायत की है। पुलिस टीम जांच कर रही है।
Updated on:
30 Oct 2018 11:42 am
Published on:
30 Oct 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
