25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांकन के बाद सीएम बोले- अब किसी का टिकट नहीं बदला जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को अपनी पारंपरिक राजनांदगांव सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया

2 min read
Google source verification
CM Raman singh

नामांकन के बाद सीएम बोले- अब किसी का टिकट नहीं बदला जाएगा

रायपुर/राजनांदगांव. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को अपनी पारंपरिक राजनांदगांव सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इधर कांग्रेस उम्मीदवार और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने भी नामांकन दाखिल कर इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि चाहे कितना भी विरोध हो लेकिन किसी भी भाजपा प्रत्याशी का टिकट नहीं बदला जाएगा।

करुणा की उम्मीदवारी की घोषणा कांग्रेस ने सोमवार रात को की थी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और राजनांदगांव जिले के सभी 6 प्रत्याशियों के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन का दो सेट मुख्यमंत्री सोमवार को ही जमा कर चुके थे।

उसके बाद करीब 2.45 पर कांग्रेस नेताओं के साथ करुणा शुक्ला नामांकन के लिए पहुंचीं। राजनांदगांव की हाइप्रोफाइल सीट पर इन नामांकनों के साथ ही पहले चरण के चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अगले दो दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी।

ऐसा था राजनांदगांव का पिछला मुकाबला : 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ झीरम कांड में दिवंगत नेता और पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार को उतारा था। उन दोनों सहित 15 उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन 8 लोग हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कांग्रेस की अलका को इस चुनाव में 50 हजार 931 वोट मिले थे। वहीं रमन सिंह को 86 हजार 797 वोट मिले। मतलब कांग्रेस को इस सीट पर 33 हजार 876 वोटों से हारना पड़ा। इसके बावजूद जिले की छह में चार सीटों पर कांग्रेस कब्जा करने में कामयाब रही थी।

योगी का आशीर्वाद लेकर निकले रमन
नामांकन के लिए निकलने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने आवास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश के तौर पर पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह ने फूल-अक्षत और नारियल से विधिवत पूजा की और चरण छुए। उसके बाद वे योगी को साथ लेकर नामांकन के लिए निकले। बाद में योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।