
सीएम के खिलाफ कांग्रेस से अटल की भतीजी करुणा उम्मीदवार, इनके टिकट कटे
रायपुर. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव के रण में कांग्रेस ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। भाजपा से सांसद रहीं करुणा शुक्ला की उम्मीदवारी की घोषणा सोमवार देरशाम हुई। इसी एक नाम की वजह से राजनांदगांव जिले की कांग्रेस सूची अटकी हुई थी।
बताया जा रहा है कि करुणा को सामने रखकर कांग्रेस राजनांदगांव में अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत का मामला उठाएगी। कांग्रेस नेतृत्व ने इस सूची में पहले चरण की 18 सीटों में से बची हुई 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची में खुज्जी विधायक भोलाराम साहू और मोहला मानपुर विधायक तेजकुंवर गोवर्धन नेताम का टिकट काट दिया गया है। वहीं दो विधायक खैरागढ़ से गिरवर जंघेल और डोंगरगांव से दलेश्वर साहू अपना टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं। बस्तर संभाग के 12 उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है।
18 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज
रायपुर ञ्च पत्रिका. प्रदेश में पहले चरण की 18 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में २३ अक्टूबर को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल के प्रत्याशी अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा करेंगे। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी के लिए 26 अक्टूबर तक समय दिया गया है। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा।
राजनांदगांव में ये है कांग्रेस के उम्मीदवार
करूणा शुक्ला - राजनांदगांव
भुनेश्वर बघेल - डोंगरगढ़
गिरवर जंघेल - खैरागढ़
दलेश्वर साहू - डोंगरगांव
चन्नी साहू - खुज्जी
इंद्र शाह मंडावी - मोहला,मानपुर
Published on:
23 Oct 2018 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
