25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट मिलते ही मां महामाया के किए दर्शन, इधर जोगी ने घोषित प्रत्याशी को चेंज कर खेला एक और दांव

विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों को अपने-अपने पक्ष में करने सभी पार्टियों ने शुरु किया प्रचार अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
Anurag Singhdeo

Anurag Singhdeo in city

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है। प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जहां एकजुटता का दावा कर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं, वहीं जनता कांग्रेस जोगी ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में अपने दमदार प्रत्याशी को बदलकर न केवल लोगों को बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चांैका दिया है।


कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव द्वारा काफी दिनों पूर्व महामाया मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार का आगाज अंबिकापुर से ही किया था। लेकिन अब भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अनुराग सिंहदेव का नाम घोषित होने के बाद सोमवार को उन्होंने भी महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार की शुरूआत की।

इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का भी प्रयास किया। महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, लखनपुर नगर पंचायत राजेश अग्रवाल व वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे भी मौजूद थे। इस दौरान संगठन की सख्ती स्पष्ट दिखाई दे रही थी।


जोगी ने सीतापुर में प्रत्याशी बदल चौंकाया
जनता कांग्रेस जोगी ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में मुन्ना टोप्पो को प्रत्याशी घोषित किया था। मुन्ना टोप्पो के उम्मीदवारी से कांग्रेस व भाजपा दोनों में हड़कंप मचा हुआ था। अचानक सोमवार को जनता कांग्रेस द्वारा मुन्ना टोप्पो को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से बदलते हुए उनकी जगह सेतराम बड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है।

नए प्रत्याशी की घोषणा से जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी चौंक गए हैं। उन्हें भी इसकी उम्मीद नहीं थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर प्रभारी की वजह से मुन्ना टोप्पो का नाम काट दिया गया है।