25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के खिलाफ नामांकन भरते ही करुणा ने कहा- रमन भयभीत तो योगी को बुलाना पड़ा

पहले चरण के लिए 18 सीटों पर नामांकन के आखिरी दिन 323 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए

less than 1 minute read
Google source verification
Karuna Shukla

सीएम के खिलाफ नामांकन भरते ही करुणा ने कहा- रमन भयभीत तो योगी को बुलाना पड़ा

रायपुर. नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राजनांदगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भयभीत हैं और उन्हें अपने नामांकन रैली में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिल कर वह सीएम रमन सिंह को चुनाव में शिकस्त देंगी।

READ MORE : नामांकन के बाद सीएम बोले- अब किसी का टिकट नहीं बदला जाएगा

कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला संगठन में तीसरी पंक्ति के नेताओं सांसद छाया वर्मा, रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गिरीश देवांगन आदि के साथ नामांकन के लिए पहुंची। उनके साथ खैरागढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव दलेश्वर साहू, खुज्जी से चन्नी साहू और मोहला-मानपुर से इंद्रसिंह मंडावी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

READ MORE : भाजपा उम्मीदवारों की टिकट बदलने के नाम पर हो रही नारेबाजी, एकात्म परिसर में लोग कर रहे हंगामा

आखिरी दिन 323 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
पहले चरण के लिए 18 सीटों पर नामांकन के आखिरी दिन 323 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। निर्वालन पदाधिकारी के मुताबिक पहले चरण के लिए 18 सीटों पर कुल 421 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 26 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। पहले चरण के लिए 12नवम्बर को मतदान होना है।