
सीएम के खिलाफ नामांकन भरते ही करुणा ने कहा- रमन भयभीत तो योगी को बुलाना पड़ा
रायपुर. नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राजनांदगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भयभीत हैं और उन्हें अपने नामांकन रैली में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिल कर वह सीएम रमन सिंह को चुनाव में शिकस्त देंगी।
कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला संगठन में तीसरी पंक्ति के नेताओं सांसद छाया वर्मा, रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गिरीश देवांगन आदि के साथ नामांकन के लिए पहुंची। उनके साथ खैरागढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव दलेश्वर साहू, खुज्जी से चन्नी साहू और मोहला-मानपुर से इंद्रसिंह मंडावी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
आखिरी दिन 323 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
पहले चरण के लिए 18 सीटों पर नामांकन के आखिरी दिन 323 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। निर्वालन पदाधिकारी के मुताबिक पहले चरण के लिए 18 सीटों पर कुल 421 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 26 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। पहले चरण के लिए 12नवम्बर को मतदान होना है।
Published on:
24 Oct 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
