
आमसभा को संबोधित करते हुए जोगी बोले- हमारी पीठ में तो भतीजे ने छुरा घोपा
चारामा. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नगर पंचायत चारामा के मंडी प्रांगण में 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस-जे सुप्रीमो अजीत जोगी ने आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए, अपने पार्टी के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी मानक दरपट्टी को चुनाव जीतकर आने और अपनी सरकार बनने पर पूरे दस विभाग की जिम्मेदारी सौंपने का भरोसा दिलाया।
इसी तारतम्य में सरकार बदलने की बात रखते हुए कहा कि अगर इस बार आम जनता हमारी सरकार बनाती है तो उनके स्टाम्प में जारी किए गए घोषणा पत्र के अनुसार सभी वायदा पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय में भतीजे शब्द का संबोधन करते हुए छुरा घोंपने की बात कहते हुए नाम न लेने की बात कही है।
उन्होंने सरकार के बारे में शराब बेचने वाली सरकार कहते हुए, सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस छत्तीसगढ़ में शुुरू से दो पार्टी का राज चला है। इसलिए मैने अलग पार्टी बनाया है। भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और चारामा अपना सबसे प्रिय इलाका होना बताया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से रोहित नेताम, माखन कावड़े, संतोश टांडिया, अख्तर खान, गोपाल गजेन्द्र, अजुन देवांगन, शशी सेन, मनीश सोनकर, कमलसिंह कोर्राम, जगेश जुर्री आदि कार्यकर्ता सहित आमजनता काफी संख्या में उपस्थित थे।
Published on:
23 Oct 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
