
cg polls : वीवीपैट की पर्ची से भी होगी वोटों की गिनती
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग कई अहम कदम उठा रहा है। इवीएम और वीवीपैट मशीन पर राजनीतिक दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद अब इनका सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन कर लोगों की भ्रांति को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट की पर्ची से भी वोटों की गिनती कराने का फैसला किया है।
दोनों मशीनों के संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर एवं सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि वोटों की गिनती के दौरान हर विधानसभा के बूथों का नम्बर लिखा कार्ड एक बक्से में डाला जाएगा। बक्से में से जिसकी पर्ची निकलेगी, उस बूथ की वीवीपैट की पर्ची की भी गिनती की जाएगी। मालूम हो कि इवीएम में एक बटन दबाते ही वोटों की जानकारी मिल जाएगी। वहीं वीवीपैट की पर्ची की गिनती होने से क्रॉस चेक हो जाएगा।
पर्ची में नहीं रहेगी मतदाता की जानकारी
मशीनों के प्रदर्शन के दौरान ही अफसरों ने बताया कि वीवीपैट में मतदाता के संबंध में कोई जानकारी नहीं होगी। मशीन में केवल तीन बिंदु पर ही जानकारी आएगी। इसमें प्रत्याशी का क्रमांक, प्रत्याशी का नाम और प्रत्याशी का चुनाव चिह्न होगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यह पहला चुनाव है जब इवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। मतदाता के वोट डालने के बाद वीवीपैट में सात सेकंड के लिए एक पर्ची दिखेगी। इससे यह पता चल जाएगा कि मतदाता ने जिस उम्मीदवार के नाम का बटन दबाया है, वोट उसे ही मिला है या नहीं। सात सेकंड बाद यह पर्ची सीधे वीवीपैट के बक्से में चली जाएगी।
अभी भी नाम जुड़वा सकते हैं मतदाता
आयोग के मुताबिक जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अभी भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। आयोग के अनुसार पात्र मतदाता नामांकन की अंतिम तिथि तक अपना नाम जोड़े जाने के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को या ऑनलाइन में निर्धारित प्रारूप में एवीएसपी डॉट इन पर आवेदन कर सकता है।
मतदाताओं से करेंगे सीधे संवाद
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू फेसबुक के जरिए १ अक्टूबर को मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए दोपहर 12 से 1 बजे तक का समय रखा गया है। इसमें फेसबुक के जरिए मतदाता उनसे सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं।
Published on:
28 Sept 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
