6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Protest: बस्तर से 300 किमी की पदयात्रा कर धरना देने रायपुर पहुंचे कर्मचारी, कहा- मांगें सुनने वाला कोई नहीं

CG Protest: नियमितीकरण की मांग को लेकर बस्तर से पैदल निकले शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रायपुर पहुंचने के बाद तूता में धरना पर बैठ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Protest

शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ जगदलपुर के सदस्यों का प्रदर्शन ( Photo - Patrika )

CG Protest: @त्रिलोचन मानिकपुरी. बस्तर जिला स्कूल आश्रम, शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ जगदलपुर के सदस्य अपनी मांगों को लेकर धरना देने पहुंचे। वे नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर अपना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षण के लिए सद्बुधि यज्ञ का आयोजन किया। (CG News) जिसमें सभी सदस्य हवन-पूजन करते नजर आए। उन्होंने कहा है कि हमारी मांग अगर पूरी नहीं होती हैं। वे सभी गुरुवार को थाली बजाते हुए मंत्रालय का घेराव करने निकलेंगे। अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आमरण अनशन किया जाएगा। वर्तमान में एक सदस्य अभी भूख हड़ताल में बैठा हुआ है।

CG Protest: 300 किमी की पदयात्रा

संगठन के लोग 24 जून को जगदलपुर से 300 किमी की पदयात्रा कर नियमितीकरण की मांग के लिए रायपुर पहुंचे थे।

मक्खी-मच्छर से परेशान

जनार्दन जोशी, सुबांधु नाग, रामनाथ कौशिक, परमानंद मौर्य, हेमनाथ कश्यप सहित अन्य सदस्य धरना देने जगदलपुर से पहुंचे हैं। इसके बाद 15 जुलाई को विधानसभा घेराव करने निकले थे। फिलहाल वे धरनास्थल पर ही डेरा है। वहीं, खाना बनाना और रहना इस तेज बारिश में कर रहे हैं। बारिश का पानी धरना स्थल के डोम के अंदर तक आ जाता हैं। इससे वे बहुत परेशान हैं। वहीं, दिन में मच्छर दानी लगाकर लेटे रहते हैं। मक्खी और मच्छर से परेशान रहते हैं। इसके बावजूद अब तक कोई भी उनकी मांग सूनने वाला कोई नही हैं। शासन-प्रशासन के लोग अभी तक उनकी आवाज सूनने नही पहुंचे हैं।