
CGPSC Prelims 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जून में
पीएससी के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार राज्य सेवा, प्रारंभिक परीक्षा-2018 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने 4128 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के लिए प्रावधिक आधार पर चयन किया था। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2018 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 एवं 26 जुलाई 2019 को किया गया। लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर 821 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चयन किया गया है।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]धान का 2500 रुपए मूल्य दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान
[typography_font:18pt]दस्तावेज सत्यापन एक दिन पहले
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता सीजी पीएससी की वेबसाइट www. PSC .cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाइन दर्ज करना होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने हेतु तिथि अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया जाएगा, उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]भाजपा के धार्मिक एजेंडे पर आगे बढ़ते हुए कांग्रेस सरकार
[typography_font:18pt]पीएससी की वेबसाइट पर रिजल्ट
राज्य सेवा परीक्षा 2018 के साक्षात्कार की तिथि व समय-सारणी छत्तीसगढ़ पीएससी की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >इसे भी पढ़ें...पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से चार गुना ज्यादा फायदा देगी छत्तीसगढ़ की नई हैल्थ स्कीम
Published on:
19 Dec 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
