रायपुर

CG Railway Station: नागपुर से नहीं आई बोतल बंद पानी की खेप, रेलवे स्टेशन में वेंडरों और यात्रियों को हो रही दिक्कत

CG Railway Station: दो दिनों के मशक्कत के बाद बुधवार को नागपुर तरफ से आने वाली ट्रेन में सात से आठ पेटी बोतल बंद पानी रायपुर पहुंचा, तब जाकर कई स्टॉलों में सप्लाई हुआ।

less than 1 minute read
Feb 27, 2025

CG Railway Station: रेलवे स्टेशन में दो दिनों से बोतल बंद पानी की किल्लत बनी हुई है। 15 रुपए में बिकने वाले रेल की सप्लाई समय पर नहीं होने के कारण खानपान स्टॉलों के वेंडरों के साथ यात्रियों को भी परेशान होना पड़ता है। जब से आईआरसीटीसी का बिलासपुर में रेल नीर प्लांट बंद हुआ है। तब से कभी न कभी स्टेशनों में बोतल बंद पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है।

रेलवे स्टेशनों के कैंटीन, खानपान स्टॉलों में केवल रेल नीर पानी बेचना अनिवार्य है। ऐसे में जब बोतल बंद पानी स्टॉलों में नहीं रहता है तो वेंडरों को भी नुकसान होता है। ऐसी ही स्थिति का सामना समय पर सप्लाई नहीं होने से करना पड़ा है। पिछले दो-तीन दिनों से रेल नीर की किल्लत रही।

बिलासपुर प्लांट बंद होने के बाद से ट्रकों के माध्यम से नागपुर रेल नीर प्लांट से आईआरसीटीसी बोतल बंद की सप्लाई करा रही है। दो दिनों के मशक्कत के बाद बुधवार को नागपुर तरफ से आने वाली ट्रेन में सात से आठ पेटी बोतल बंद पानी रायपुर पहुंचा, तब जाकर कई स्टॉलों में सप्लाई हुआ।

CG Railway Station: मुख्य स्टेशन प्रबंधक आरपी मंडल के अनुसार, स्टेशन में पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी। गर्मी के दिनों में हर प्लेटफॉर्म प्याऊ की सुविधा के साथ ही नियमित तौर पर रेल नीर की सप्लाई जारी रहेगी। नागपुर से ट्रक नहीं पहुंचने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है।

Published on:
27 Feb 2025 10:41 am
Also Read
View All

अगली खबर