
CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत स्टेशन परिसर का आधुनिकीकरण और उन्नयन का कार्य शुरू हो चुका है। निर्माण कार्यों के दौरान यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।
CG Railway Station: इसके तहत, सुलभ शौचालय के पीछे और रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने स्थित रोड में एक नया सर्वसुविधायुक्त पार्किंग स्टैंड तैयार किया गया है, जहां अब दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। पुराने पार्किंग स्टैंड को नए पार्किंग स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया है।
ऐसे में अब स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को पार्किंग कर्मचारी बता रहे हैं कि वे केवल नए स्टैंड में ही वाहनों को पार्क करें। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। साथ ही, निर्माण कार्यों के दौरान हो रही असुविधाओं को समझते हुए, स्टेशन पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्टेशन में पुनर्विकास कार्यों के चलते पुराना पार्किंग स्टैंड बंद
Updated on:
28 Dec 2024 04:38 pm
Published on:
28 Dec 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
