
रायपुर. CG School Admission : प्रदेश में 26 जून से स्कूल खुलेंगे। इस दौरान सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली में अनोखे अंदाज में नव प्रवेशित बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल के शिक्षक पहले बच्चों से सवाल पूछेंगे। फिर बच्चे सवाल के जवाब देंगे। इसके बाद दाखिला दिया जाएगा। (CG govt school) बच्चों से अंगना म शिक्षा तिहार के तहत रंगों की पहचान, गिनती अक्षर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
इससे बच्चों की पढ़ाई के स्तर के बारे में पता चलेगा। इसके आधार पर शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। नव प्रवेशित बच्चों को स्वागत के साथ कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में इस वर्ष शाला प्रवेश उत्सव को लेकर भव्य आयोजन किए जाएंगे।
CG School Admission : जिसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षक सवाल के रूप में व्यावहारिक ज्ञान के बारे में बच्चों से पूछेंगे। सवाल का जवाब देने वाले और जवाब नहीं देने वाले बच्चों की पहचान की जाएगी। फिर योजना बनाकर पढ़ाई में होशियार व कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दो माह पहले से तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी माताओं को दी गई थी।
सत्र 2023-24 में शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन हेतु प्रस्तावित रूपरेखा कलेक्टर और मिशन संचालक के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करा दी गई है। छात्रों को प्रवेश देने के दौरान उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए व्यावहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी ली जाएगी। छात्रों का शिक्षा का स्तर बढ़ सके, इसलिए मानसिक स्थिति का पता लगाकर उनको शिक्षित किया जाएगा।
डॉ. एम. सुधीश, सहायक संचालक, समग्र शिक्षा
Published on:
24 Jun 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
