22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG School : पहली के बच्चों को पहले पूछेंगे प्रश्न, फिर होगा दाखिला

CG School Admission : नव प्रवेशित बच्चों को स्वागत के साथ कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में इस वर्ष शाला प्रवेश उत्सव को लेकर भव्य आयोजन किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
school_child.jpg

रायपुर. CG School Admission : प्रदेश में 26 जून से स्कूल खुलेंगे। इस दौरान सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली में अनोखे अंदाज में नव प्रवेशित बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल के शिक्षक पहले बच्चों से सवाल पूछेंगे। फिर बच्चे सवाल के जवाब देंगे। इसके बाद दाखिला दिया जाएगा। (CG govt school) बच्चों से अंगना म शिक्षा तिहार के तहत रंगों की पहचान, गिनती अक्षर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Weather Alert : छत्तीसगढ़ के सोंढूर नदी में अचानक आई बाढ़, कई गांवों से टूटा संपर्क, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

इससे बच्चों की पढ़ाई के स्तर के बारे में पता चलेगा। इसके आधार पर शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। नव प्रवेशित बच्चों को स्वागत के साथ कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में इस वर्ष शाला प्रवेश उत्सव को लेकर भव्य आयोजन किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Pre-Monsoon का जलवा : प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से 10 डिग्री गिरा पारा, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CG School Admission : जिसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षक सवाल के रूप में व्यावहारिक ज्ञान के बारे में बच्चों से पूछेंगे। सवाल का जवाब देने वाले और जवाब नहीं देने वाले बच्चों की पहचान की जाएगी। फिर योजना बनाकर पढ़ाई में होशियार व कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दो माह पहले से तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी माताओं को दी गई थी।

यह भी पढ़ें: मोहन मरकाम का बयान कहा - कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है, किसी के साथ कोई बात को लेकर कोई नाराजगी नहीं है, देखें वीडियो

सत्र 2023-24 में शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन हेतु प्रस्तावित रूपरेखा कलेक्टर और मिशन संचालक के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करा दी गई है। छात्रों को प्रवेश देने के दौरान उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए व्यावहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी ली जाएगी। छात्रों का शिक्षा का स्तर बढ़ सके, इसलिए मानसिक स्थिति का पता लगाकर उनको शिक्षित किया जाएगा।
डॉ. एम. सुधीश, सहायक संचालक, समग्र शिक्षा