रायपुर

आखिर कब आएगा रिजल्ट…? CG SET 2024 का 10 महीने बाद भी नहीं आया परिणाम, लाखों युवा परेशान

CG SET 2024 Result Not Released: छत्तीसगढ़ के राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 को लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा के परिणाम का काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
May 17, 2025

CG SET 2024 Result Not Released: छत्तीसगढ़ के CG SET 2024 के परीक्षार्थियों का अब सब्र का घड़ा भरता जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 को लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा के परिणाम का काफी इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण परीक्षार्थियों अब पर्सन हो जा रहें है। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 की परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ।

CG SET 2024 Result Not Released: इस बीच 2 बार हो गए UGC-NET परीक्षा

परीक्षार्थियों का कहना है की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुए 1 साल और परीक्षा हुए 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। जबकि इतने दिनों के बाद व्यापमं को दिव्यांगता के प्रकार की पूछने की याद आई। वहीँ इस बिच 2 बार UGC-NET की परीक्षा भी आयोजित कर दी गई है। लेकिन CG-SET परीक्षा के परिणाम का अभी तक कोई अत पता नहीं है।

वही व्यापमं की ओर से इसे लेकर एक सूचना जारी की गई और दिव्यांग अभ्यर्थियों से उनके दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी मांगी गई है। इस देरी से 1 लाख से ज्यादा युवाओं की उम्मीदें अधर में लटक गई हैं, जो इस परीक्षा के जरिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे थे।

Updated on:
17 May 2025 02:36 pm
Published on:
17 May 2025 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर