21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG SET Exam 2024: व्यापमं ने पूछा- छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?

CG SET Exam 2024: सीजी सेट में पहली बार छत्तीसगढ़ से सवाल पूछा गया। जिसे लेकर अभ्यार्थी उलझे हुए नजर आए, रायपुर में 95 सेंटर में यह परीक्षा आयोजित हुई..

less than 1 minute read
Google source verification
CG SET Exam 2024

CG SET Exam 2024: विवि या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए रविवार को व्यापमं ने सीजी सेट परीक्षा ली। इसके लिए राजधानी में 95 सेंटर बनाए गए थे। जिसमें 21639 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एग्जाम एक्सपर्ट होरीलाल ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ से एक प्रश्न पूछा गया।

छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना विवि कौन सा है? इसका जवाब है इंदिरा कला संगीत विवि। इस एग्जाम में जितने कैंडिडेट्स अपीयर हुए हैं उसके टॉप 6 परसेंट वाले ही सेट क्वालीफाई होंगे। ( CG SET Exam 2024 ) परीक्षा देकर निकली दीपा यादव ने बताया, एग्जाम का लेवल पहले जैसा ही रहा। फर्स्ट पेपर इजी और सेकंड मॉडरेट रहा। सेकंड में अनसिन पैसेज नहीं था। हाल ही में हुए नेट पेपर की अपेक्षा यह सरल था।

यह भी पढ़ें: CG SET 2024 परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में, अभ्यर्थी बोले- व्यापमं की गलती, कोर्ट जाएंगे

CG SET Exam 2024: टाइम टेकिंग रहा मैथ्स

अभ्यर्थी चांदनी ने बताया कि प्रश्न पूछने के तरीके में थोड़ा बदलाव हुआ है। सवालों का स्तर भी बढ़कर सीएसआईआर नेट के सेक्शन सी की तरह हो गया है। जिसमें कॉबिनेशन में सवाल पूछे जाते हैं। वही सवाल 4 मार्क्स में दो नंबर के कॉबिनेशन में आए थे। इंग्लिश में पैराग्राफ राइटिंग थोड़ा डिफिकल्ट और कन्यूजन वाला था। मैथ्स के सवाल टाइम टेकिंग थे इस वजह से सभी सवाल हल करने में समय नहीं बचा।