
CG SET Exam 2024: विवि या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए रविवार को व्यापमं ने सीजी सेट परीक्षा ली। इसके लिए राजधानी में 95 सेंटर बनाए गए थे। जिसमें 21639 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एग्जाम एक्सपर्ट होरीलाल ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ से एक प्रश्न पूछा गया।
छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना विवि कौन सा है? इसका जवाब है इंदिरा कला संगीत विवि। इस एग्जाम में जितने कैंडिडेट्स अपीयर हुए हैं उसके टॉप 6 परसेंट वाले ही सेट क्वालीफाई होंगे। ( CG SET Exam 2024 ) परीक्षा देकर निकली दीपा यादव ने बताया, एग्जाम का लेवल पहले जैसा ही रहा। फर्स्ट पेपर इजी और सेकंड मॉडरेट रहा। सेकंड में अनसिन पैसेज नहीं था। हाल ही में हुए नेट पेपर की अपेक्षा यह सरल था।
अभ्यर्थी चांदनी ने बताया कि प्रश्न पूछने के तरीके में थोड़ा बदलाव हुआ है। सवालों का स्तर भी बढ़कर सीएसआईआर नेट के सेक्शन सी की तरह हो गया है। जिसमें कॉबिनेशन में सवाल पूछे जाते हैं। वही सवाल 4 मार्क्स में दो नंबर के कॉबिनेशन में आए थे। इंग्लिश में पैराग्राफ राइटिंग थोड़ा डिफिकल्ट और कन्यूजन वाला था। मैथ्स के सवाल टाइम टेकिंग थे इस वजह से सभी सवाल हल करने में समय नहीं बचा।
Updated on:
09 Aug 2024 12:31 pm
Published on:
22 Jul 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
