12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Sharab Ghotala: झारखंड शराब घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक, अब CBI करेगी जांच, 21 लोगों को किया गया गिरफ्तार

CG Sharab Ghotala: झारखंड में हुए शराब घोटाले के संबंध में सीबीआई जेल भेजे गए सेवानिवृत आईएएस अनिल टुटेजा और अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Sharab Ghotala: झारखंड शराब घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक, अब CBI करेगी जांच, 21 लोगों को किया गया गिरफ्तार

CG Sharab Ghotala: झारखंड में हुए शराब घोटाले के संबंध में सीबीआई जेल भेजे गए सेवानिवृत आईएएस अनिल टुटेजा और अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करेगी। राज्य सरकार द्वारा जांच की सिफारिश करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ और झारखंड में हुए शराब घोटाले में शामिल अफसरों की भूमिका को जांच के दायरे में लिया गया है।

2019 से 2022 तक अफसरों ने झारखंड की शराब नीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही छत्तीसगढ़ में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, अनिल टुटेजा, कवासी लखमा और अरुणपति त्रिपाठी सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी ने सिंडीकेट बनाकर नकली होलोग्राम के जरिए शासकीय दुकानों से शराब बिक्री की।

यह भी पढ़े: प्रेम-प्रसंग ने लिया खौ़फनाक मोड़! एक ही फंदे में लटकता मिला अधेड़ और युवती का शव, देखकर लोगों के उड़े होश

झारखंड के अफसरों की भूमिका

झारखंड में हुए शराब घोटाले में आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। शराब नीति तय करने के लिए अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी की अहम भूमिका रही है। दोनों राज्यों से इसके कनेक्शन जुडे़ होने के कारण सीबीआई ने इसे जांच के दायरे में लिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की ईडी और ईओडब्ल्यू जांच कर रही है।