
cg teachers promotion ( File Photo- Patrika )
CG Teacher: प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी युक्तियुक्तकरण को लेकर अलग-अलग व्यवस्था का आदेश जारी कर शिक्षक और सहायक शिक्षकों में खलबली मचा दी है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि युक्तियुक्तकरण में सहायक शिक्षक व शिक्षकों और व्याख्ताओं को लेकर अलग-अलग मापदंड कैसे तय हो रहे हैं।
यह विवाद अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी उस आदेश के बाद उठा है, जिसमें जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से सहायक शिक्षक व शिक्षकों की जानकारी युक्तियुक्तकरण के सेटअप अनुसार मांगी गई है। वहीं, व्याख्याताओं की जानकारी 2008 के सेटअप अनुसार रिक्त पदों की देने को कहा गया है। जबकि, युक्तियुक्त करण में हायर व हॉयर सेकेंडरी में भी व्याख्याताओं के पद को 2008 के सेटअप से कम करने की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंध में पत्रिका रिपोर्टर ने जब लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी से जानकारी चाही, तो कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, प्रदेश के 23 शिक्षक संघों ने विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के लिए एकजुटता प्रदर्शित करते हुए आगामी 28 मई को मंत्रालय के घेराव का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि डीपीआई द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण के मार्गदर्शी निर्देश के विपरीत अंबिकापुर के डीईओ ने 21 मई के अपने पत्र क्रमांक-5846 में सभी बीईओ को जो आदेश भेजा है। उसमें स्पष्ट है कि वर्तमान युक्तियुक्तकरण सेटअप के अनुसार सहायक शिक्षक और शिक्षक का जानकारी दिया जावे। उन्होंने पत्र में लिखा है कि व्याख्याता की जानकारी सेटअप 2008 के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी दी जाए। जब शासन व डीपीआई का निर्देश एक ही है तो युक्तियुक्तकरण का मापदंड कैसे बदल दिया गया।
Updated on:
25 May 2025 12:06 pm
Published on:
25 May 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
