
हजारों शिक्षकों ने किया प्रदर्शन (Photo- Patrika)
CG Teachers Protest: छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्तकरण में 2008 के सेटअप की मांग लेकर रायपुर में धरना-प्रदर्शन किया। हजारों शिक्षकों ने मंत्रालय घेराव, धरना, रैली और नारेबाजी की। फिर शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से मुलाकात की और युक्तियुक्तकरण के विषय में व्यापक चर्चा कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा पहले क्रमोन्नति वेतनमान का जनरल ऑर्डर करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करने और पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षण को मान्य करने की चर्चा की भी। वहीं, शालाओं में 20 हजार रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की मांग रखी। सेटअप 2008 को आधार मानकर युक्तियुक्त प्रक्रिया अपनाने मांग अधिकारियों से की।
शिक्षक साझा मंच के संचालक संजय शर्मा ने कहा कि सेटअप से अधिक जहां भी पदस्थ शिक्षक है, उन शिक्षकों को युक्त करके दायरे में लाया जाए, लेकिन शिक्षा के अधिकार कानून की आड़ में सेटअप 2008 के साथ छेड़छाड़ या खिलवाड़ ना किया जाए।
हालांकि, स्कूल शिक्षा सचिव ने साझा शिक्षक मंच की वार्ता विफल रही। संघ से स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। मांगें नहीं मानने पर साझा शिक्षक मंच ने 31 मई से रायपुर में संभागवार क्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है। बुधवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेशभर के 23 शिक्षक संघों के हजारों शिक्षक धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।
CG Teachers Protest: शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 10463 स्कूल के युक्तियुक्तकरण से लगभग 30000 स्कूलों का पृथक अस्तित्व समाप्त और लगभग 40000 शिक्षक प्रभावित होंगे। स्कूलों के बंद होने से जनाक्रोश का सामना करना होगा। वहीं, शिक्षक कम होने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था खराब होगी।
राज्य में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विरोध तेज हो रहा है। (CG Teachers Protest) छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने संचालक स्कूल शिक्षा एवं संयुक्त संचालक को पूरे मामले की जानकारी देते हुए युक्तियुक्तकरण स्थगित कर जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन भी युक्तियुक्तकरण के खिलाफ छात्र आंदोलन करेगा।
कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी ने फिंगेश्वर के आदिवासी सहायक शिक्षक पुष्कर ध्रुव के निधन के लिए शासन की युक्तियुक्तकरण की नीति को जिम्मेदार बताते हुए 50 लाख मुआवजा और युक्तियुक्तकरण से शिक्षकों को पृथक करने, समूची प्रकिया को स्थगित करने की संचालक स्कूल शिक्षा एवं संयुक्त संचालक मांग की है।
CG Teachers Protest: शिक्षा साझा मंच मे मंत्रालय से वापस आने के बाद मुख्यमंत्री से इस मामले में दखल देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण में सेटअप 2008 को सुरक्षित व संरक्षण रखते प्रक्रिया अपनाई जाए। पूर्व पदोन्नति करने के विषय को रखा गया, इसकी चर्चा की गई। संघ ने मुख्यमंत्री से दखल देकर पहले पदोन्नति कराने और उसके बाद युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया गया है।
31 मई रायपुर संभाग
1 जून दुर्ग संभाग
2 जून बिलासपुर संभाग
3 जून बस्तर संभाग
4 जून सरगुजा संभाग
Published on:
29 May 2025 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
