CG Train Cancelled: यात्री सबसे ज्यादा परेशान
CG Train Cancelled: यह सेक्शन रेलवे की मेन लाइन होने से दर्जनभर लोकल ट्रेनें दो दिन के लिए कैंसिल की गई हैं। ऐसे में हर दिन हजारों की संख्या में आना-जाना करने वाले
यात्रियों के सामने एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा बसों, मिनी बसों से आवाजाही करनी पड़ी है।
रेलवे प्रशासन सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 28 दिसंबर को 12 बजे से शुरू कराया जो 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक चलेगा। ये काम हो जाने पर इस सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही की रफ़्तार बढ़ेगी।
आज ये लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी
29 दिसंबर को 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर, 08702 दुर्ग-
रायपुर मेमू, 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर, 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर, 08267 रायपुर-इतवारी मेमू, 08268 इतवारी- रायपुर मेमू, 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर नहीं चलेगी। इन्हीं ट्रेनों में सबसे अधिक यात्री हर दिन आना-जाना करते हैं।