
पत्रिका फाइल फोटो
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेल मंडल के रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के बीच शनिवार दोपहर से रेलवे अमला पटरी पर उतरा। इस दौरान ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन के लिए 26 घंटे का बड़ा ब्लॉक लिया गया है। इससे रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ के शहरों के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों के यात्री शनिवार को काफी परेशान हुए। क्योंकि, रात नौ बजे रायपुर-दुर्ग लोकल ट्रेन के यात्रियों को डेढ़ से दो घंटे तक स्टेशन में इंतजार करना पड़ा।
CG Train Cancelled: यह सेक्शन रेलवे की मेन लाइन होने से दर्जनभर लोकल ट्रेनें दो दिन के लिए कैंसिल की गई हैं। ऐसे में हर दिन हजारों की संख्या में आना-जाना करने वाले यात्रियों के सामने एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा बसों, मिनी बसों से आवाजाही करनी पड़ी है।
रेलवे प्रशासन सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 28 दिसंबर को 12 बजे से शुरू कराया जो 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक चलेगा। ये काम हो जाने पर इस सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही की रफ़्तार बढ़ेगी।
29 दिसंबर को 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर, 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर, 08267 रायपुर-इतवारी मेमू, 08268 इतवारी- रायपुर मेमू, 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर नहीं चलेगी। इन्हीं ट्रेनों में सबसे अधिक यात्री हर दिन आना-जाना करते हैं।
Updated on:
05 Jul 2025 01:52 pm
Published on:
29 Dec 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
