CG Train News: रायपुर में चलती ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत रेलवे से की।
CG Train News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चलती ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी सिकंदराबाद-रायपुर आने वाली ट्रेन में एक यात्री के साथ किन्नर ने मारपीट कर दी। यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत रेलवे से की। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने किन्नर को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दोपहर दो बजे के भिलाई पावर हाऊस स्टेशन से आगे बढ़ी। इस दौरान चलती ट्रेन में किन्नर निर्जला सामान्य कोच में यात्रियों से जबरन वसूली करने पहुंची। इस दौरान उसने एक यात्री से 100 रुपए की मांग की। यात्री द्वारा रुपए नहीं देने पर निर्जला किन्नर ने उससे बदसलूकी और मारपीट कर दी। इसे देखते हुए ट्रेन में सवार यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बनाया।