
CG Transfer : 23 IFS अफसरों का तबादला, अनीता नंदी प्रदेश की पहली महिला एपीसीसीएफ अधिकारी , प्रशासन ने जारी किया आदेश
रायपुर. भारतीय वन सेवा के 23 अफसरों का तबादला किया गया है। जारी आदेश में पहली बार किसी महिला आईएफएस अधिकारी अनीता नंदी को एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ बनाया गया है। वहीं कांकेर वृत्त के सीसीएफ राजू आगासिमनी को रायपुर का नया सीसीएफ बनाया गया है। जंगल सफारी में बतौर डायरेक्टर पदस्थ एम. मर्सिबेला को उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में प्रभारी मुख्य वन संरक्षक वाइल्ड लाइफ के रूप में किया गया है।
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाल ही में रायपुर के प्रभारी मुख्य वन संरक्षक बनाए गए के. मैचियो को सीसीएफ कांकेर पदस्थ किया गया है। इसी तरह वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति पर गए अनूप कुमार विश्वास का स्थानांतरण एपीसीसीएफ वन मुख्यालय में किया गया है।
डीएफओ और सीएफ बदले गए
वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति पर गए प्रभात मिश्रा का वन मुख्यालय स्थानांतरण किया गया है। बीएस ठाकुर वन संरक्षक कार्य आयोजना रायपुर से वन मुख्यालय, रामअवतार दुबे वन संरक्षक कार्य आयोजना बिलासपुर से वन मुख्यालय, लक्ष्मण सिंह डीसीएफ वन विकास निगम से डीसीएफ कार्य आयोजना वन मुख्यालय किया गया है। इसी तरह जगदलपुर डीएफओ दुलेश्वर प्रसाद साहू का स्थानातरंण मानपुर-मोहला वनमंडल किया गया है।
मानपुर-मोहला डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता जगदलपुर डीएफओ, कटघोरा डीएफओ प्रेमलता यादव को प्रतिनियुक्ति पर बिलासपुर वन विकास निगम में मंडल प्रबंधक, डीएफओ अशोक पटेल बीजापुर से सुकमा, सत्यदेव शर्मा जीपीएम से मुंगेली, शमा फारूकी मुंगेली से धमतरी, संदीप बलगा डीएफओ नारायणपुर से आईटीआर में डिप्टी डायरेक्टर, मयंक पाण्डेय डीएफओ धमतरी से प्रतिनियुक्ति पर उपसचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, संजय यादव सूरजपुर से बिलासपुर, गुरु घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर रंगानाधा रामकृष्ण वाय. को बीजापुर डीएफओ, कुमार निशांत बिलासपुर से कटघोरा, पंकज कुमार कमल अंबिकापुर से सूरजपुर, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर गए सौरभ सिंह ठाकुर को गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बतौर डायरेक्टर तथा सुकमा डीएफओ थ्रेजस शेखर का सरगुजा तबादला किया गया है।
Published on:
01 Aug 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
