
CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने अब शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव किया है। फेरबदल की सूची में 44 शिक्षा अधिकारियों के नाम है। जिनकी अब जिम्मेदारी राज्य सरकार ने बदल ली है। जारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग ने कई प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बनाया है। इसके अलावा सहायक संचालक, जिला परियोजना समन्वयक व अन्य जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं कई जिलों के डीईओ का तबादला भी किया गया है। रायपुर के डीईओ हिमांशु भारती का तबादला बलौदाबाजार-भाटापारा कर दिया गया है। उनकी जगह डा विजय कुमार खाण्डेवाल को जिम्मेदारी दी गई है।
डा. विजय कुमार खाण्डेवाल, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, रायपुर
हिमांशु भारतीय, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, बलौदाबाजार-भाटापारा
टीआर जगदल्ले, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, धमतरी
मोहन राव, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, महासमुंद
अरविंद मिश्रा, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, दुर्ग
अभय जायसवाल, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, राजनांदगांव
कमल कपूर, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, बेमेतरा
फत्तेराम कोसरिया, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, मोहला-मानुपर-अंबागढ़ चौकी
लालजी द्विवेदी, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, कोरबा
डीएन मिश्रा, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, बलरामपुर
गिरीश मंडावी, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, सुकमा
अश्वनी कुमार भारद्वाज, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, जांजगीर-चांपा
एमके अम्बस्ट, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, दंतेवाड़ा
एके सारस्वत, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, गरियाबंद
पीसी मरकले, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, बालोद
प्रमोद कुमार भटनागर, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, जशपुर
चंद्र कुमार घृतलहरे, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, मुंगेली
एलपी पटेल, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, सारंगढ़-बिलाईगढ़
अशोक सिन्हा, सहायक संचालक- प्रभारी डीईओ, अंबिकापुर
योगदास साहू, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, कबीरधाम
नरेन्द्र कुमार चंद्रा, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, सक्ती
रमेश निषाद, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, बीजापुर
अशोक पटेल, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, कांकेर
आदित्य चांडक, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, कोंडागांव
लखनलाल धनेलिया, प्राचार्य- प्रभारी डीईओ, नारायणपुर
Published on:
14 Mar 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
