28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज, 43 प्रतिशत को पहला डोज लगा

Corona Vaccination in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार तक कोरोना वैक्सीन के 1 करोड़ डोज लग गए। इनमें 83 लाख को पहला (43 प्रतिशत) और 17 लाख (8.5 प्रतिशत) से अधिक लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।

2 min read
Google source verification
vaccine

vaccine

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के 1 करोड़ डोज लग गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 1,99,32,392 लोग 18 से अधिक आयुवर्ग के हैं, जो टीकाकरण के लिए योग्य हैं। इनमें 83 लाख को पहला (43 प्रतिशत) और 17 लाख (8.5 प्रतिशत) से अधिक लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।

ये आंकड़े दिखने में भले ही बड़े हों मगर कोरोना से बचाव और तीसरी लहर (Third wave of corona) को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। जब तक कि कम से कम 60 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज नहीं लग जाते, कोरोना का पलड़ा हमेशा भारी रहेगा, क्योंकि वायरस लगातार म्यूटेशन कर रहा है। अब तक छत्तीसगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट को छोड़कर 5 वेरिएंट रिपोर्ट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

अब तक राज्य में 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर और 72 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को दोनों डोज लग चुके हैं। 45 से अधिक आयुवर्ग के 81 प्रतिशत नागरिकों को पहला डोज लग चुका है। मगर, समस्या वही है कि दूसरा डोज लगवाने वालों की प्रतिशत अभी 20 भी नहीं पहुंचा है। जबकि यह वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। उधर, युवा जो दूसरी लहर में न सिर्फ संक्रमित हुए बल्कि इनकी जानें भी गईं और ये वाहक बने मगर इनका टीकाकरण 21 जून के बाद पटरी पर लौटा। बहरहाल, राज्य के पास करीब ढाई लाख डोज बचे हैं। यानी टीका संकट बरकरार है।

1.10 से अधिक टीके लगे
शुक्रवार को टीके कम थे तो सिर्फ 83000 डोज लग पाए थे, मगर शुक्रवार को 2.49 लाख डोज आए और इन्हें जिलों में बांट दिया गया। जिसकी वजह से शनिवार को 3034 केंद्रों में शाम 6 बजे तक 1.10 लाख से अधिक डोज लग चुके थे। मगर, राज्य को जुलाई में 24 लाख डोज ही मिलने हैं, जिनमें से 25 प्रतिशत निजी अस्पतालों को जाएंगे। ऐसे में रफ्तार के साथ टीकाकरण चल पाना संभव नहीं, क्योंकि 24 लाख में 18 लाख राज्य सरकार को मिलेंगे, 2 लाख डोज रोजाना लगे तो 9 दिन में और 1 लाख डोज रोजाना लगे तो 18 दिन में वैक्सीन खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: उच्च रक्तचाप और मोटापा से पीड़ित गर्भवती को कोविड संक्रमण का खतरा अधिक

कोविन पोर्टल 83 लाख की ही एंट्री, क्योंकि
केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल में 83 लाख डोज की ही एंट्री हुई है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा 1 मई से 20 जून तक अपने खर्च पर वैक्सीन खरीदकर टीके लगवाए थे। इस दौरान राज्य सरकार का अपना सीजी टीका पोर्टल एप बना था, जिसके जरिए ही रजिस्ट्रेशन हो रहा था। इस दौरान तकरीबन 17 लाख डोज लगे थे। अभी इनकी एंट्री की प्रक्रिया कोविन पोर्टल में चल रही है। इसलिए आंकड़े कम दिखा रहे हैं।

स्पूतनिक के 1200 डोज पहुंचे, रविवार से लगेगी- एनएचएमएमआई हॉस्पिटल में स्पूतनिक के 1200 डोज शनिवार को पहुंच गए। ये 11 जुलाई से लगने शुरू होंगे। इस वैक्सीन के लिए 1500 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन ने और डोज के ऑर्डर दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन का चमत्कार! महिला की ठीक हो गई 29 साल पुरानी ये बीमारी, परिवार में खुशी की लहर

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं संचालक महामारी नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, अब लोग समझ रहे हैं कि टीका ही सुरक्षित कर सकता है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग टीका लगवा रहे हैं। हर माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग