CG Video: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वाशिंगटन में दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि कांग्रेस का एक नेता भारत से बाहर जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG VIDEO: पंचतीर्थ यात्रा के लिए 600 तीर्थ यात्री हुए रवाना, सीएम साय ने बसों को दिखाई हरी झंडी
CG Video: वहीं सीएम साय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। वहां पर उन्होंने बेराजगारी का भी मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि भारत में बेरोजगारी की समस्या है। राहुल गांधी के इस बयान पर भारत में सियासी पारा बढ़ा हुआ है।