25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश के आसार

CG Weather Update : इस वर्ष प्रदेश में मई में सबसे कम दिन वाली गर्मी पड़ रही है। बमुश्किल 15 दिन ही तेज गर्मी का अहसास होगा। बाकी दिन कभी हल्की बारिश और अंधड़ से राहत रहेगी।

2 min read
Google source verification
rain_in_raipur.jpg

CG Weather Update

रायपुर. CG Weather Update : प्रदेश में आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। साथ ही प्रदेश में उत्तर पश्चिम से लगातार गरम हवाएं आ रही है। इस कारण से प्रदेश में उत्तरी इलाके में तापमान में लगातार वृद्धि होगी। वहीं दक्षिण में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। वहीं रायपुर संभाग में भी गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि इस वर्ष प्रदेश में मई में सबसे कम दिन वाली गर्मी पड़ रही है। बमुश्किल 15 दिन ही तेज गर्मी का अहसास होगा। (CG Weather report) बाकी दिन कभी हल्की बारिश और अंधड़ से राहत रहेगी। इधर, बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायगढ़ (Weather News) में 44.3 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें : दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू पर फर्जीवाड़े का आरोप, प्रदेश के पहले माउंटेनमैन ने दर्ज कराई शिकायत

अप्रैल में 10 पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में पहली बार करीब 20 बार सर्वाधिक पश्चिमी विक्षोभ आया। इस कारण से अप्रैल में गर्मी का बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ। पूरे माह भर तेज आंधी और लगातार बारिश होती। चार-पांच बार तो झमाझम बारिश भी हुई।

यह भी पढ़ें : CG assembly election 2023 : पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने कहा - नहीं मिलेगा पानी तो नहीं देंगे वोट

मई में अब तक 5 पश्चिमी विक्षोभ

मई में अब तक पांच पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। अभी एक जम्म-कश्मीर के ऊपर स्थित है। इसके असर से मई के प्रथम सप्ताह में हल्की बारिश भी हुई। अभी फिर से आगामी पांच दिनों तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : CGBSE Result 2023 : नंबरों को बढ़ाकर टॉपर से आगे निकलने की होड़, 40 से ज्यादा मेरिट होल्डर्स ने किया अप्लाई, देखें

आज गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है। एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 18 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ अंधड़, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : VIDEO : भ्रष्टाचारी बाबू को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, इस तरह हुआ था काले कारनामों का खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ
लालसागर और काला सागर में पानी भाप बनकर ऊपर उठता है। जो क्षोभ मंडल के मध्य में द्रोणिका के रूप में तैयार होता है, जो पश्चिम से पूर्व की ओर आगे बढ़ता है और अफगानिस्तान-पाकिस्तान के रास्ते जम्मू-कश्मीर से भारत के विभिन्न राज्यों से होकर गुजरता है। इससे विंड पैटर्न में बदलावा होती है। नतीजा अंधड़, बारिश होती है।

द्रोणिका : यह सरफेस पर रहता है। इसमें लेफ्ट और राइट लाइन होती है। हाईप्रेशर बनता है। निम्न दाब से सतही द्रोणिका की लाइन बनती है। हवा की विपरीत दिशा में अचानक परिवर्तन होता है। इससे बारिश होती है।