
kota news
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए साल-2025 की नई समयसारिणी रेलवे ने जारी कर दी है। हालांकि ट्रेनों के आने-जाने के समय में थोड़ा परिर्वतन किया गया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें 10 से 55 मिनट तक जल्दी चलाना तय किया गया है। वहीं कोरोना के समय जिन ट्रेनों के नंबर से पहले जीरो लगाकर अभी तक रेलवे चला रहा था, उस टैग को हटाकर अब पहले जैसे नंबरों के साथ चलेंगी।
CG Weather Update: ऐसी 45 पैसेंजर, 81 मेमू व 20 डेमू ट्रेनें हैं जिनसे जीरो का टैग हटा है। रेल अफसरों का दावा है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई समयसारिणी में ट्रेनों के जल्दी चलने से कई घंटे का समय बचेगा। क्योंकि ट्रेनें फास्ट चलाने को प्राथमिकता दी गई है। रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर ट्रेनों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक प्रस्थान और आगमन के समय को फास्ट किया गया है।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई समय-सारणी में अप-डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में ट्रेनों के आने और रवाना होने के समय में बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
Published on:
31 Dec 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
