
Indian Railways
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते गाड़ी संया 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 दिसबर और 31 दिसबर को रद्द रहेगी।
इसके साथ ही गाड़ी संया 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 29 दिसबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को टाटानगर से रवाना नहीं होगी। इसके अलावा 28 दिसबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
इसी दिन सिंकदराबाद जंक्शन से रवाना होने वाली 17001 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 दिसबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउत बिहार एक्सप्रेस तय समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
Updated on:
27 Dec 2024 01:00 pm
Published on:
27 Dec 2024 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
