19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, 6 फ्लाइटें दो घंटे लेट, 1 कैंसिल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही हैं। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अगले 48 घंटे तक न्यूनतम पारा स्थिर ही रहेगा।

2 min read
Google source verification
#weather  #instacloud  #skies  #skyback  #crazyclouds  #epicsky  #instaclouds  #clearsky  #gloomy  #cloudy  #lookup  #twilight  #dusk  #cloud_skye  #insta_sky_lovers  #iskyhub  #overcast  #mothernature  #cloudporn  #instasky  #cloud  #season  #rain  #storm  #tree  #day  #seasons  #sunny  #light  #skylovers

#weather #instacloud #skies #skyback #crazyclouds #epicsky #instaclouds #clearsky #gloomy #cloudy #lookup #twilight #dusk #cloud_skye #insta_sky_lovers #iskyhub #overcast #mothernature #cloudporn #instasky #cloud #season #rain #storm #tree #day #seasons #sunny #light #skylovers

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही हैं। लेकिन इन हवाओं की गति कम है इसके कारण ठंडक में मामूली परिवर्तन होने की सम्भावना है। बीते 24 घंटे में हवा की गति 4 से 2 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। प्रदेश में मंगलवार को मौसम शुष्क (CG Weather Update)रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अगले 48 घंटे तक न्यूनतम पारा स्थिर ही रहेगा।

उत्तर भारत में एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी का कहर (CG Weather Update) सोमवार को भी जारी रहा। घने कोहरे के कारण कई जगह दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। रेल और विमान सेवाओं पर तो असर पड़ा ही, सड़क यातायात भी रेंग-रेंग कर चला। हरियाणा का नारनौल 2.4 डिग्री सेल्सियस के साथ मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा स्थान रहा। दिल्ली में हालांकि न्यूनतम तापमान(minimum temperature) मामली वृद्धि के साथ 3 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी से कोई राहत नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: यहां नहीं चलते 10 रुपए के सिक्के, वजह जानकर होंगे आप भी हैरान, कलेक्टर बोले- होगी FIR...

CG Weather Update: मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण न्यूनतम तापमान(Minimum temperature) में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी किया है, फिर भी अगले दो दिन तक शीतलहर से राहत के आसार नहीं है। उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में दो दिन तक शीतलहर की हालत बनी रह सकती है।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में कोहरा और बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में कोहरे (CG Weather Update) के कारण सोमवार को दृश्यता न के बराबर रही। बठिंडा में शून्य दृश्यता रही तो अमृतसर और अंबाला में 25 मीटर, दिल्ली में 25 मीटर, आगरा, लखनऊ में शून्य और राजस्थान के गंगानगर में दृश्यता 25 मीटर रही।

इन जिलों में शीतलहर
छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग जिले में शीतलहर अभी भी जारी है।

फ्लाइटें हुई प्रभावित
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर(Swami Vivekananda Airport Raipur) में फ्लाइट के विलंब से आने से सिलसिला जारी है। दिल्ली में कोहरा छाए रहने के कारण वहां से रायपुर (CG Weather Update) आने वाली 6 फ्लाइटें सुबह से लेकर रात तक प्रभावित रहीं। इसके चलते वह अपने निर्धारित समय से 1 से 1.30 घंटे विलंब से रायपुर पहुंचीं। वहीं प्रयागराज से रायपुर जाने वाली फ्लाइट को मौसम खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया। एयरपोर्ट(Airport) के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने के कारण कुछ फ्लाइटों का शेड्यूल भी प्रभावित हुआ।