
Rajasthan Weather Update
रायपुर. CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में न्यूनतम पारा फरवरी माह के बराबर पहुंच गया है। शुक्रवार को रायपुर में चार साल का रेकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 2018 में 8 अप्रैल को पारा 19.6 दर्ज किया गया था। अब इतना ही पारा शुक्रवार को रायपुर में रहा है। (CG Weather Department ) मौसम विभाग के मुताबिक अभी रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और कमी आ सकती है। अगले 24 घंटे मौसम अपने रंग बदलता रहेगा। दिन में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। जिससे तापमान में गिरावट भी हो सकती है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, इसके असर से 1 मई तक अंधड़-बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मई में भी मंद रहेंगे गर्मी के तेवर
चैत्र-बैसाख के बाद ज्येष्ठ के महीने यानी मई में भी गर्मी के तेवर कुछ नरम ही रहेंगे। पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्से को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मई में पारा न ज्यादा तेवर दिखाएगा और न ही लू के थपेड़े झुलसाएंगे। हालांकि इस बीच बादल, बारिश और अंधड़ आते-जाते रहेंगे और इससे मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी मासिक मौसम पूर्वानुमान में यह जानकारी दी। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मई में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ तथा पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान जैसे मध्य भारत के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व विदर्भ में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान भी कम ही रहेगा, लेकिन उत्तर पश्चिमी व पूर्वी हिस्सों में यह सामान्य या थोड़ा ज्यादा रह सकता है। उन्होंने कहा कि मई में सामान्य तौर पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या कुछ ज्यादा रहता है, लेकिन इस साल यह 40 डिग्री से नीचे रहने के संभावना हैं।
तेज बारिश और आंधी ने बालोद और राजनांदगांव में कहर ढा दिया। बालोद में जहां 70 गांवों में अंधकार तो राजनांदगांव में 35 से अधिक स्थानों पर एचटी पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बालोद: 70 गांवों में छा गया अंधेरा
गुरुवार की रात तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। तेज हवा से कई गांवों में पेड़ गिर गए और टिन शेड उड़ गए। कुछ स्थानों में बिजली पोल व तार टूट गए। लगभग 70 गांव में ब्लैकआउट की स्थिति रही। जिले के ग्राम पोंडी, भोइनापार, खपरी में भी पेड़ गिरने से बिजली रातभर बंद रही। पोल व तार टूटने की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह से ही बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत शुरू की। इसके बाद बिजली बहाल हुई।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में चयनित
राजनांदगांव: टूटे 37 पोल, बिजली कंपनी को 14 लाख का नुकसान
गुरुवार रात आंधी और बारिश से राजनांदगांव डिविजन में 35 से अधिक जगहों पर एलटी कनेक्शन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, तो वहीं 11 केव्ही लाइन के दो पोल टूट गए। इसके अलावा कुछ जगहों पर तार भी टूटे और बड़ी संख्या में पेड़ और डालियां भी गिरी हैं। विद्युत वितरण कंपनी के राजनांदगांव डिविजन इंचार्ज आलोक दुबे ने बताया कि इससे 14 लाख रुपए से अधिक के विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंची है।
Published on:
29 Apr 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
