10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : IMD की बड़ी चेतावनी, कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update : राजधानी रायपुर( Chattisgarh Weather hindi news ) में सोमवार देर रात से आज सुबह 7 तक झमाझम( CG heavy rain news ) बारिश होती रही। इससे लोगों ( CG rain alert) को उमस भरी गर्मी से रहत मिली है। मौसम विभाग( Chhattisgarh Imd News ) ने आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification
weather_news.jpg

रायपुर. राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात से आज सुबह 7 तक झमाझम बारिश होती रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से( Chhattisgarh monsoon latest news) रहत मिली है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, बस्तर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, जांजगीर , बेमेतरा और कोंडागांव में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। साथ ही कुछ जगह एक या दो दौर तेज वर्षा के हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : मानसून करेगा जबरदस्त वापसी, होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का पूर्वानुमान

इस सिस्टम की वजह से बन रही भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उत्तरपूर्व राजस्थान निम्न दाब के केन्द्र के रूप में लखनउ पटना बालुघाट होते हुए मणिपुर तक फैली है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात होने और रात्रि में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने

यह भी पढ़ें : अब नहीं बढ़ेंगे टमाटर के दाम, मिलेगी बड़ी राहत, किसानों ने निकला ये तरीका

इन जिलों में अब तक हुई बारिश

प्रदेश के राजनांदगाव जिले में 25 और मुंगेली में 24 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 62 प्रतिशत की कमी देखी गई। वहीं बेमेतरा में 54 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 10 प्रतिशत, कोंडागांव में 49,जांजगीर में 43,कबीरधाम में 40, नारायणपुर 40 ,कांकेर 39,जशपुर 39, बस्तर में 35,दंतेवाड़ा में 27,दुर्ग 23, बलरामपुर में 21 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। बैकुंठपुर, रामानुजगंज और सोनहत में 20 मिमी बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की ही सूचना है।