
,CG Weather Update : IMD latest rain alert for 24 hours
रायपुर. मौसम विभाग ( IMD latest weather forecast) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन भर ( Chhattisgarh weather hindi News) बारिश हो सकती है। मानसून द्रोणिका , गुना, सतना, पेण्ड्रा बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके कारण जो वातावरण में दबाव बन रहा है , यह प्रदेश में अच्छी बारिश करा सकता है .
आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के बहुत से हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा, बीजापुर बस्तर संभाग के जिले भी शामिल हैं। बलरामपुर सरगुजा में भी बारिश के आसार जताए गए हैं । इन सभी जिलों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है।
हल्की आंधी भी आएगी
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक गुरुवार को सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा के कुछ जिलों समेत कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद रायगढ़, कोंडागांव में बादल घिरते दिखेंगे, और तेज हवाएं, अंधड़ चलेगी।
अब कब तक कितनी हुई बारिश
बीते 12 घंटों में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए वर्षा के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 87 MM, बलरामपुर में 75, रायगढ़ में 68.2, धमतरी में 65.3, सुकमा में 63 दुर्ग में 38 दंतेवाड़ा में 30.2 महासमुंद में 30.1 राजनांदगांव में 29.4 जशपुर में 18.9 बिलासपुर में 18.3 रायपुर में 15.5 कोरबा में 15.4 नारायण कबीरधाम में 0.6 MM बारिश हुई।
Updated on:
09 Jul 2023 12:13 pm
Published on:
09 Jul 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
