19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी: उत्तरी हवा की गति धीमी होने से रात में ठंड से मिली राहत, ये जिला रहा सबसे ठंडा…

CG Weather Update: कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को अचानक मौसम में बदलाव आया। प्रदेश में सबसे कम तापमान कोरिया में 5.5 डिग्री रहा। इसी तरह बिलासपुर और सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

CG Weather Update: कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को अचानक मौसम में बदलाव आया। उत्तरी हवा की गति धीमी होने से रात में ठंड से हल्की राहत मिली है, लेकिन दिन में ठंडी हवा चलने से गर्म कपड़े पहनने पड़े। प्रदेश में सबसे कम तापमान(CG Weather Update) कोरिया में 5.5 डिग्री रहा। इसी तरह बिलासपुर और सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान(Minimum Temperature) में गिरावट दर्ज की गई। रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा(Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि, उत्तर से आने वाली हवाओं की गति धीमी हो गई है तथा हवा की दिशा में परिवर्तन होने जा रहा है। इस कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमानों(Minimum Temperature) में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मंगलवार 17 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के उत्तर भाग के कुछ पैकेट्स में विरल से मध्यम घना कोहरा प्रात:काल में रह सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: भाजपा जिला मंत्री की हुई हत्या, सुबह टहलने के लिए निकले थे, पुल के नीचे पड़ा मिला शव

न्यूनतम तापमान(Minimum Temperature)

रायपुर 15.0
बिलासपुर 12.7
राजनांदगांव 13.3
दुर्ग 14.2

(आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)

बस्तर 13.5
पेंड्रारोड 8.5
अंबिकापुर 8.0