20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 15 डिग्री लुढ़का पारा, आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत

CG Weather Update: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से पारा 10 से 15 डिग्री तक गिर गया है। शनिवार को कई जिलों में सुबह से लेकर शाम तक गरज चमक के साथ बारिश होती रही। कांकेर जिले में धमतरी-चारामा मार्ग पर ओलावृष्टि के कारण बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से पारा 10 से 15 डिग्री तक गिर गया है। शनिवार को कई जिलों में सुबह से लेकर शाम तक गरज चमक के साथ बारिश होती रही। कांकेर जिले में धमतरी-चारामा मार्ग पर ओलावृष्टि के कारण बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई। कवर्धा में आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हुई है। सुबह 9 बजे दोनों लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। राजधानी में दोपहर तकरीबन 12 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की रफ्तार 23 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर स्थित है। एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से झारखंड तक क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर स्थित है।

यह भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश: फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर की करोड़ो की ठगी, दिल्ली से हुए गिरफ्तार, देखें Video

आज भी ऐसा रहेगा मौसम
रविवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि होगी। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अपने अधिकतम गिरावट की स्थिति में आ चुका है।

दुर्ग संभाग : दलहन, तिलहन व टमाटर को नुकसान
पूरे संभाग में कहीं हल्की कहीं मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने दलहन, तिलहन और टमाटर की फसल भारी क्षति पहुंचाई है। दुर्ग,राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा जिले में सुबह जोरदार घटा छाई रही और बीच-बीच में बारिश होती रही। सर्द हवाओं से ठिठुरन महसूस होती रही।

बारिश ने रोकी रायपुर-हैदराबाद फ्लाइट, भुवनेश्वर डायवर्ट
आंधी और बारिश के चलते हैदराबाद और रायपुर के बीच चलने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंड नहीं कर पाई। इस फ्लाइट को रायपुर में दोपहर 1.30 बजे उतरना था। लेकिन, स्थिति को देखते हुए इसे भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। दोपहर बाद आंधी और बारिश के रुकने के बाद यह फ्लाइट भुवनेश्वर से शाम करीब 6 बजे रायपुर पहुंची। इसके बाद हैदरबाद के लिए रवाना हो गई। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। बाद में मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट रायपुर पहुंची। वहीं अन्य फ्लाइटों का संचालन सामान्य रहा।