7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, Red Alert जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में जशपुर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, सतही हवा, बिजली और बारिश के साथ तेज़ आंधी आने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, Red Alert जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सूरजपुर में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश शुरू हो गई है। काले बादल आसमान में घेर चुके हैं और लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

बात करें रायपुर की तो यहां भी मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में काला बादल छाए हुए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही देर रायपुर में बारिश होने वाली है। अचानक शुरू हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभागों के लिए विशेष रूप से येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Rain Alert: जशपुर में IMD का अलर्ट जारी

वहीं अगले 3 घंटों में जशपुर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, सतही हवा, बिजली और बारिश के साथ तेज़ आंधी आने की संभावना है।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा

CG Weather Update: बारिश और ओलावृष्टि का दौर

राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया है। बलरामपुर जिले के लहसुनपाट और सामरीपाट क्षेत्रों में इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई कि सड़कें और खेत बर्फ की चादर से ढक गए। बर्फ की चादर की वजह से कश्मीर का नजारा देखने को मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों का दृश्य कश्मीर जैसा प्रतीत हो रहा है। जैजैपुर में भी ओले गिरे है। इसके अलावा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, और सरगुजा जैसे जिलों में भी तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई है।

वहीं बलरामपुर जिले में बीते दिन यानी गुरुवार शाम बारिश के दौरान गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया।

अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट

वेस्‍टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance) के चलते छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां एक्टिव हो गई हैं। प्रदेश में आज और कल मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके अलावा 23 मार्च को (CG Weather Update) बादल रहेंगे।

इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे ड्राई होने लगेगा। बता दें कि रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल रहने की संभावना है।