
cg weather Alert: रायपुर/अंबिकापुर. प्रदेश में उत्तरीय हवाओं का आना शुरू हो गया है। जिसके असर से अंबिकापुर संभाग में 6 डिग्री तक पारा गिर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ में एक साथ पारा गिरने के बाद अब इसका असर मध्य छत्तीसगढ़ में भी तेजी होगा। (IMD Alert) अंबिकापुर में शुक्रवार को दिन का पारा 25.0 से 24.5 डिग्री और रात में 12.6 से 07.3 डिग्री पर गिर गया है। अगले 24 घंटे में यह 5 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में पारा 1 से दो डिग्री तक कम हुआ है। राजधानी में रात का पारा 1 डिग्री कम हुआ है।
मकर स्नान में कंपाएगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरीय हवाओं के कारण 14 -15 जनवरी को मकर स्नान में लोग की भीड़ स्नान के लिए खारुन पहुंचती है। ऐसे एक साथ मौसम बदलने से मकर स्नान करने वालों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
यह है वजह
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से विंड चिल इफेक्ट सक्रिय हुआ है। यही वजह है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक बिना बारिश-बर्फबारी के ठिठुरन बढ़ गई है। विंड चिल इफेक्ट की वजह से तेजी से तापमान गिरता है। विंड चिल इफेक्ट का सीधा असर तापमान पर पड़ता है। शीतलहर चलने से बारिश-बर्फबारी जैसी ठंड महसूस होती है।
Published on:
13 Jan 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
