
Weather Alert : अगले 24 घंटे में मौसम में फिर होने जा रहा बड़ा बदलाव, चेतावनी जारी
रायपुर. CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में वैशाख के गर्म सीजन में मानसून सा नजारा देखने मिल रहा है। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। हालांकि आज दोपहर बाद बादल साफ होने से मौसम सामान्य हो गया। दूसरी ओर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे के लिए फिर से (Weather raipur chhattisgarh) चेतावनी जारी की है।
तीन मई के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक अरब सागर में चक्रवाती सर्कुलेश बना है, जहां से लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक एक टर्फ लाइन है। एक द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है। उसके प्रभाव में प्रदेश में वर्षा हो रही है। दो मई तक रायपुर सहित सभी संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है। इसके बाद तीन मई के बाद मौसम धूप, बादल और वर्षा होने की संभावना है। बहरहाल मौसम में बदलाव के चलते गर्मी का असर बेहद कम हो गया है।
राजधानी में दर्ज की गई 21.7 मिलीमीटर वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की शाम से रात तक 21.7 मिलीमीटर वर्षा रायपुर में दर्ज की गई। वहीं मार्च, अप्रैल के दौरान औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रायपुर सहित प्रदेश में दो मई तक इसी तरह वर्षा होने की संभावना है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी लुड़क गया जो कि 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम पारा सामान्य से 16 डिग्री कम रहा। वहीं बिलासपुर-सरगुजा दुर्ग संभाग में बारिश का ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां भी रुक-रुककर बारिश होती रही। बस्तर संभाग में बारिश कम रही लेकिन दिन भर बादल छाए रहे।
इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी
मौसम विभाग ने रायपुर समेत दुर्ग, कोरिया, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, बलौदाबाजार जांजगीर और राजनांदगांव में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर में एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। यह अलर्ट दो मई की सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए है।
raipur weather satellite
weather forecast raipur next 15 days
chhattisgarh weather alert
weather today at my location
weather raipur, chhattisgarh
weather in raipur 10 days
raipur weather today rain
weather raipur, chhattisgarh 30 days
Published on:
01 May 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
