
CGBSE 10th 12th Result
रायपुर। CGBSE 10th 12th Result 2023 : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 95 प्रतिशत से ज्यादा आंसर शीट की जांच कर ली है। (CGBSE 10th 12th Result 2023 ) जिसके बाद अब यह संभावना बढ़ गई है कि अगले दो तीन सप्ताह के भीतर ही परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं। जांजगीर चांप से मिली जानकारी के अनुसार यहां मूल्यांकन के लिए 1 लाख 30 हजार 886 कापियां पहुंची थी। मूल्यांकन कार्य में साढ़े चार सौ अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार है। बताया जा रहा है कि लगभग सभी जिलों में मूल्यांकन का कार्य यहां तो पूर्ण हो चुका है या अंतिम चरण में हैं। ऐसे में मई के पहले पखवाड़े में बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है।
CGBSE 10th 12th Result 2023 : मूल्यांकन के लिए पहली खेप में 22 मार्च को 1 लाख 6 हजार 357 उत्तर पुस्तिकाएं पहुंची थी। हायरसेकेंडरी की परीक्षा समाप्त होने के बाद दूसरी खेप में और उत्तरपुस्तिकाएं भेजी गई। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण के लिए पिछले दिनों बोर्ड की सदस्य भिलाई से यहां पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की गई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया था। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा के कापियाें के मूल्यांकन का काम 18 अप्रैल को ही पूरा कर लिया गया।
हाईस्कूल की 74535 और हायर सेकंडरी की 56357 उत्तर पुस्तिकों का मूल्यांकन कार्य यहां किया गया। 25 मार्च से स्वामी आत्मानंद शासकीय उमा विद्यालय क्रमांक 2 जांजगीर में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए करीब साढ़े 4 सौ से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
माशिमं द्वारा आयोजित दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया है। 1 लाख 30 हजार 886 कापियां कुल मूल्यांकन के लिए बोर्ड से प्राप्त हुई थी।
संदीप श्रीवास्तव, मूल्यांकन केंद्र प्रभारी
Published on:
21 Apr 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
