
रायपुर . 9 मई को छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने 10 वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट हैं उन्हें छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल एक और मौका देने जा रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने रिजल्ट से नाखुश छात्रों से पुनर्मूल्यांकन के आवेदन मांगे है । जिसमें ऐसे छात्र छात्राएं आवदेन कर सकते है जिन्हें 20 से 80 के अंकों के बीच नंबर मिले हो।
उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति, पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए 24 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। स्टूडेंट्स एक ही फॉर्म में तीनों प्रक्रिया के लिए निर्धारित फार्मेट के अनुसार एक बार ही आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म प्रोफेसर जेएन पांडेय स्कूल व जेआर दानी गल्र्स स्कूल में उपलब्ध है।
एेसे छात्र-छात्राओं जिन्होंने किसी भी विषय में 20 से कम और 80 से अधिक अंक अर्जित किये हैं, वे छात्र पुनर्मूल्यांकन कराने के पात्र नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए 24 मई तक आवेदन मंगाए हैं। इसमें पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और पुनर्गणना के लिए 100 रुपये निर्धारित है। जो कि प्रति विषय अनुसार तय किया गया है। आदिवासी क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्र छात्राओं से इस शुल्क का आधा ही लिया जाएगा। अर्थात 50 प्रतिशत शुल्क माफ होगा।
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट भी देख ले।
Updated on:
01 Jun 2018 06:39 pm
Published on:
17 May 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
