17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE: रिजल्ट देख टूट गया इन दो छात्रों का हौसला, एक फंदे पर झूला तो दूसरे ने खा लिया जहर

रिजल्ट बिगड़ा तो एक ने जहर खाया, तो दूसरे ने उठाया ये खौफनाक कदम, दोनों सिम्स में भर्ती

2 min read
Google source verification
chhattisgarh cims

रायपुर . बुधवार को आए कक्षा दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणामों के बाद बिलासपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि बिलापुर के 13 छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इसी कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने से नाराज दो छात्रों ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

छात्र ने लगाई फांसी तो छात्रा ने खाया जहर
बोर्ड परीक्षा में असफल होने पर दो स्टूडेंट्स आत्मघाती कदम उठा लिया। एक छात्र ने फांसी लगाने की कोशिश की, तो छात्रा ने जहर खा लिया। दोनों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। देवनंदन नगर का महेंद्र पिता श्रीराम वर्मा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। बु़धवार को घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में वह पूरक आ गया।

सिम्स में चल रहा दोनों का इलाज
महेंद्र के भाई छविलाल का कहना है कि पिता कमाने खाने दिल्ली गए हैं। वह स्वयं मटका बेचता है। महेंद्र रिजल्ट देखने गया था, वहां से लौटकर घर में फांसी पर लटक रहा था। तभी परिवार के सदस्य पहुंच गए और उसे फंदे से उतार लिया। उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। दसवीं की छात्रा ने बुधवार सुबह जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा ने रिजल्ट देखने के बाद यह कदम उठाया। उसे उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

निराश न हों, संघर्ष करें, ऐसे कदम न उठाएं, एसडीओपी गौरेला ने की अपील
दसवीं और बारहवीं का का रिजल्ट निकलने से पहले ही गौरेला-पेंड्रा एसडीओपी अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, कि अगर बच्चे का रिजल्ट बिगड़ भी जाए तो उसे न डांटे। क्योंकि दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट केवल जन्मतिथि देखने के काम आता है। इसके अलावा उसकी कोई उपयोगिता नहीं। साथ ही बच्चों को भी समझाने का प्रयास करते हुए कहा है, कि जान कीमती है आत्महत्या जैसा घातक कदम न उठाएं।