20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, जारी हुई लिस्ट में 3161 स्टूडेंट्स के नाम

CGBSE Board Exam News : 10वीं के 912 खिलाड़ी, 12वीं के 1678 खिलाड़ी, 10वीं के स्काउट गाइड, एनसीसी और विद्याभारती के 360 प्रतिभागी और 12वीं के 211 प्रतिभागियों को बोनस अंक का (Raipur News) पात्र पाया गया है।

2 min read
Google source verification
girl_students_news.jpg

,,

रायपुर. CGBSE Board Exam News : राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 3161 स्कूली छात्र-छात्राओं को बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। इसमें स्काउट-गाइड, एनसीसी और विद्याभारती के इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम भी शामिल हैं। 10वीं के 912 खिलाड़ी, 12वीं के 1678 खिलाड़ी, 10वीं के स्काउट गाइड, एनसीसी और विद्याभारती के 360 प्रतिभागी और 12वीं के 211 प्रतिभागियों को बोनस अंक का पात्र पाया गया है।

यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड : कांग्रेस MLA बृहस्पत सिंह ने कहा- मुझे अफसोस नहीं, भाजपा बोली- यह कांग्रेस का अहंकार

CGBSE Board Exam News : गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से बोनस अंक के पात्र छात्र-छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी गई। राज्य स्तर की स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को 10-10 अंक बोनस के तौर पर प्रदान किए जाएंगे, जो उनकी अंकपत्र में जोड़े जाएंगे। बोनस अंक पाने वालों में सबसे ज्यादा रायपुर जिला के 280 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। दूसरे स्थान पर 246 छात्र बिलासपुर जिले के हैं। वहीं, दुर्ग जिला के 177 खिलाडिय़ों के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर शालेय खेल प्रतियोगिता नहीं होने के कारण सत्र 2022-23 में केवल राज्य स्तर के खिलाडिय़ों को बोनस अंक दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ के काष्ठ कलाकार अजय मंडावी को पद्मश्री से किया सम्मानित, 40 साल की मेहनत लाई रंग

इन जिलों के इतने खिलाड़ियों को मिलेंगे बोनस अंक

रायपुर- 280, बिलासपुर-246, दुर्ग- 177, बस्तर- 173, अंबिकापुर- 108, बलरामपुर-47, जशपुर-72, कोरिया-11, चिरमिरी मनेंद्रगढ़- 05, सूरजपुर-34, गौ-पे-म.-26, जांजगीर-109, कोरबा- 56, मुंगेली-83, रायगढ़-97, सारंगढ़-39, सक्ती-38, बलौदाबाजार-100, धमतरी-126, गरियाबंद-19, महासमुंद-62, बालोद-139, बेमेतरा- 153, कबीरधाम-39, राजनांदगांव-122, बीजापुर- 11, दंतेवाड़ा- 14, कांकेर- 61, कोंडागांव-84, नारायपुर- 59।

यह भी पढ़ें: पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में बदलेगा पढ़ाई का पैटर्न, लगेगा हाइब्रिड क्लास, डेढ़ से ज्यादा छात्रों को होगा फायदा