
CG Board Class 12th Exam: 12वीं की परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी, परीक्षार्थी घर बैठे देंगे परीक्षा
रायपुर. CG Board Class 12th Exam Date 2021: प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board) ने 12वीं की परीक्षा (12th CG Board Exam 2021) को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। परीक्षा घर में बैठकर 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। माशिमं सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 1 जून से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से मिलेगी। प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के 5 दिन बाद परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका केंद्रों में दोबारा जमा करना होगा।
एक साथ मिलेंगे सभी प्रश्न पत्र
छात्रों को 1 जून से लेकर 5 जून तक प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से वितरित किया जाएगा। सभी प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका एक साथ परीक्षार्थी को घर लाने के लिए दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को खुद जाकर प्रश्न पत्र-उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करना होगा। 5 दिन बाद छात्रों को दोबारा परीक्षा केंद्र जाकर स्वयं उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा। उत्तर पुस्तिका पोस्ट या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से स्वीकार नहीं की जाएगी।
2 लाख 87 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
12वीं बोर्ड में इस शिक्षा सत्र 2 लाख 87 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। ये परीक्षार्थी घर में बैठकर इस शिक्षा सत्र इम्तहान देंगे। घर में बैठकर परीक्षार्थी द्वारा इम्तहान देने से शिक्षाविदों ने परीक्षा परिणाम व अंक का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई है। प्रश्न पत्र- उत्तर पुस्तिका लेने व जमा करने के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन (COVID Guideline) का पालन करना जरूरी है। परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनने के बाद ही एंट्री मिलेगी।
खाली उत्तर पुस्तिका करनी होगी वापस
परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका वितरण के दौरान सप्लीमेंट्री कॉपी भी परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा दी जाएगी। प्रश्न पत्र को हल करने में जितनी उत्तर पुस्तिका लगेगी, उनके अलावा रिक्त उत्तर पुस्तिका को भी वापस परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र-उत्तर पुस्तिका 1 जून से 5 जून तक वितरित किया जाएगा। प्रश्न पत्र-उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के बाद 5 दिन बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में दोबारा जमा करना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर सभी परीक्षार्थियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।
Published on:
23 May 2021 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
