15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE D.El.Ed, D.Ed Result 2019: परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

CGBSE D.El.Ed, D.Ed Result 2019: डीएलएड (DElEd) और डीएड (DEd) का परीक्षापरिणाम cgbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification
CGBSE D.El.Ed, D.Ed Result 2019: परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

CGBSE D.El.Ed, D.Ed Result 2019: परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

CGBSE D.El.Ed, D.Ed Result 2019: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीजीबीएसई (CGBSE) ने डिप्‍लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) और डिप्‍लोमा इन एजुकेशन (DEd) एग्‍जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

इन परिणामों की घोषणा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेसबाइट cgbse.nic.in पर की है। CGBSE DElEd और DEd के पहले और दूसरे साल की परीक्षा (CGBSE DElEd & DEd first and second-year exam) का आयोजन 7 जून 2019 को किया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं

डीएलएड (DElEd) और डीएड (DEd) परीक्षा के परिणाम जानने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना रोल नंबर और अन्‍य विवरण देना होगा।रिजल्‍ट चेक करने लिये उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें।

Chhattisgarh DElEd & DEd result 2019: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

1. आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर आपको DElEd result and DEd result का लिंक प्राप्‍त होगा। उस पर क्‍ल‍िक करें।
3.नए पेज में अपना रोल नंबर और captcha लॉगइन करें।
4.आपकी स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा।