19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Practical Exam Date 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के डेट, ऐसे करें चेक

CGBSE Practical Exam Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के रेगुलर छात्र -छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में 10 जनवरी 2023 से 31 जनवरी के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

2 min read
Google source verification
exam.jpg

CGBSE Practical Exam Date: 7 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आदेश जारी किया. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के रेगुलर छात्र -छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में 10 जनवरी 2023 से 31 जनवरी के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

शीतकालीन छुट्टी पर मिल सकता है प्रोजेक्ट
बता दें कि दिसंबर में छात्रों को शीतकालीन छुट्टी मिलेगी. इस दौरान शिक्षक के द्वारा छात्रों को पहले ही प्रोजेक्ट के कार्य दे दिये जाते हैं. ताकि छुट्टियों के दौरान छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी कर लें. इसके बाद स्कूल खुलने के बाद 10 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी. 22 दिन के भीतर सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी की जाएगी.

ऑफलाइन होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
कोरोना काल के दौरान बोर्ड परीक्षाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. कई बार छात्रों को घर से ऑनलाइन परीक्षाएं देनी पड़ी है लेकिन इस बार कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर जाकर ही परीक्षा देंगे. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से तैयारी की जा रही है. सभी स्कूलों में इसके लिए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

दो पालियों में होगी परीक्षा
कक्षा 10 और 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह आठ बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
CGBSE Practical Exam 2023 की तारीख को ऐसे करें चेक
व्यावहारिक परीक्षा 2023 के संबंध में आधिकारिक सूचना के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
व्यावहारिक परीक्षा 2023 की अधिसूचना देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
नोटिस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब नोटिस डाउनलोड करें.
इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट करें.