
CGBSE Result 2023 : नंबरों को बढ़ाकर टॉपर से आगे निकलने की होड़, 40 से ज्यादा मेरिट होल्डर्स ने किया अप्लाई, देखें
CG Board Result 2023 : सीजी बोर्ड परीक्षा में टॉपर बने रहने और नंबरों को बढ़ाकर टॉपर से आगे निकलने की होड़ बोर्ड परीक्षार्थियों के बीच शुरु हो गई है। (CG Board Result 2023) शैक्षणिक सत्र 2022-23 का परिणाम आने के बाद छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।
नंबर बढ़ाने की होड़
बीते 7 दिन में 5248 आवेदकों ने आवेदन किया है। इनमें 40 से ज्यादा मेरिट होल्डर्स भी शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई है। आने वाले दिनों में आवेदनकर्ताओं की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। (CG Board Result 2023) माशिमं के अधिकारियों ने बताया, पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना का आवदेन फार्म भरने वाले छात्रों में मेरिट लिस्ट होल्डर शामिल हैं। 10वीं और 12वीं में अब तक 40 से ज्यादा मेरिट होल्डर्स ने फार्म भरा है। पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इसलिए सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
जुलाई में होगी पूरक परीक्षा
माशिमं के अधिकारियों ने बताया, शैक्षणिक सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में पूरक आने वाले छात्रों को पास होने का अंतिम मौका है। (CG Board Result 2023) पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं। माशिमं जुलाई-अगस्त में पूरक व क्रेडिट योजना परीक्षा आयोजित करेगा। आने वाले दिनों में इसका नोटिफिकेशन जारी होगा। 10वीं की परीक्षा में 17,923 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। इसी तरह से 12वीं में 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।
25 मई तक कर सकते हैं आवेदन
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों पर पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए छात्रों से आवेदन 25 मई तक मंगाया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपए, पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपए और उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति लेने प्रति विषय 500 रुपए शुल्क निर्धारित है। (CG Board Result 2023) तय समय के अंदर विद्यार्थी पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन व उत्तर पुस्तिका के छायाप्रति में से किसी एक या दो या तीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्गणना में विद्यार्थियों के अंकों में कमी या वृद्धि दोनों मान्य किया जाता है।
Published on:
18 May 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
