रायपुर

CG News: फर्जी डॉक्टरों पर शिकंजा कसने अब 5 साल में पंजीयन का नवीनीकरण, NMC का आदेश जारी…

CG News: सीएमएचओ के पास भी उक्त युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामला सीजीएमसी में है। काउंसिल की पड़ताल में पता चला कि युवक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है।

2 min read
May 14, 2025

CG News: प्रदेश में दूसरों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर अन्य डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं। यही नहीं वे निजी अस्पताल खोलकर मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए अब छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल (सीजीएमसी) अब हर 5 साल में पंजीयन का रिन्यूअल करेगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) का आदेश पहले ही आ चुका है।

CG News: युवक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं

अब इसे जल्दी से लागू किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगने की संभावना है। प्रदेश में दूसरे डॉक्टरों के लाइसेंस या पंजीयन पर प्रैक्टिस करना या अस्पताल खोलना चौंकाने वाला है। बिलासपुर वाले मामले में तो डॉक्टर का पंजीयन भी नहीं है। यह गंभीर मामला है।

मामले की जांच करने पर पता चलेगा कि उक्त डॉक्टर की लापरवाही से कितने मरीजों की जान गई होगी। उसके गायब होने से मामला संदिग्ध भी हो गया है। अगर युवक जनरल सर्जरी एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन कराने नहीं पहुंचता तो मामले का खुलासा ही नहीं होता।

सीएमएचओ के पास भी उक्त युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामला सीजीएमसी में है। काउंसिल की पड़ताल में पता चला कि युवक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। ऐसे ही छुरा वाले मामले में एक डॉक्टर एमबीबीएस तो है, लेकिन एनेस्थेटिस्ट की डिग्री दूसरे डॉक्टर की है। यानी दूसरे डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन पर डॉक्टर ने फेक पंजीयन सीजीएमसी में कराया है। इसलिए मामला गंभीर है।

साढ़े 16 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, कितने मर गए, जानकारी नहीं

सीजीएमसी में वर्तमान में साढ़े 16 हजार से ज्यादा डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन है। इनमें से कई डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। दरअसल जब से राज्य का गठन हुआ है, तब से काउंसिल में इन डॉक्टरों का पंजीयन है। अब 5 साल में पंजीयन में रिन्यूअल होने से मृत डॉक्टरों की जानकारी मिल जाएगी।

इससे फेक प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा कसेगा। दूसरे के पंजीयन व बिना पंजीयन प्रैक्टिस करने वालों पर भी सख्ती होगी। एनएमसी के पत्र के बाद काउंसिल रिन्यूअल के नियम को सख्ती से लागू करेगा। पंजीयन कराने वालों में विदेश से एमबीबीएस पास डॉक्टर भी शामिल हैं। वे भी भारत में पढ़े एमबीबीएस छात्रों के समकक्ष हैं।

केस-एक

CG News: बिलासपुर का एक युवक जनरल सर्जन बनकर एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था। इनकी डिग्री को फर्जी मानते हुए सर्जरी एसोसिएशन ने पंजीयन करने से ही इनकार कर दिया था। सीजीएमसी में भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। तब से फर्जी जनरल सर्जन गायब हो गया है।

केस-दो

गरियाबंद के छुरा में एक डॉक्टर पर दूसरे के रजिस्ट्रेशन नंबर पर एनेस्थेटिस्ट होने की बात सामने आई है। मामला सीजीएमसी में चल रहा है। मामले की रिपोर्ट सीएमएचओ को देने को कहा गया है, लेकिन उदासीनता बरती जा रही है। इस मामले में कार्रवाई बाकी है।

बच्ची की मौत पर पता चला कि पंजीयन ही नहीं

CG News: अंबिकापुर के एक फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट छात्र ने सीजीएमसी में पंजीयन नहीं कराया था। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये छात्र फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) पास है भी नहीं। दरअसल वहां एक निजी अस्पताल में ब्लड ट्रांसयूजन के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। जांच के बाद पता चला कि विदेश से पढ़ा डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहा था। यह मामला भी काउंसिल पहुंचा था। बच्ची के पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

Published on:
14 May 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर