
रायपुर। CGPSC Controversy : पीएससी 2021 की परीक्षा में गड़बड़ी मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बुधवार को हुई बहस पर कोर्ट के जवाब का सभी को इंतजार था। दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने विवादित 15 नियुक्तियों पर रोक लगा दी। कोर्ट ने शासन को मामले की स्वयं जांच कर हाईकोर्ट के समक्ष पूरी रिपोर्ट और जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी। आपको बारी-बारी से बताते हैं कि शुरुआत से लेकर आखिर में कोई के जवाब तक किन-किन बातों को लेकर बहस हुई।
कोर्ट रूम लाइव : ये हुआ सुनवाई के दौरान
- सुनवाई के दौरान बुधवार को चयनित प्रतियोगियों ने हस्तक्षेप याचिका दायर की।
- इसमें कहा गया कि पांच नियुक्तियां हो चुकी है, ऐसे में रोक सही नहीं। कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को छोड़कर शेष लिस्ट की नियुक्ति पर रोक लगाने की बात कही है।
- इस दौरान यह तथ्य भी सामने आया है कि जिस नितेश सिंह को पीएससी चेयरमैन टोमन सिंह का बेटा बताया जा रहा था वह सरपंच रहे राजेश का बेटा है। हालांकि इसको टोमन सिंह का दत्तक पुत्र बताया जा रहा है।
- प्रज्ञा नायक की तरफ से भी हस्तक्षेप आवेदन प्रस्तुत किया गया। शासन की तरफ से सरकारी वकील ने समय मांगते हुए कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार इस मामले को देख रही है। नियुक्ति की जांच भी कराई जा रही है। अभी महाधिवक्ता बाहर हैं। उनके आने के बाद इस पूरे मामले में विस्तार से जवाब प्रस्तुत किया जाएगा।
Published on:
21 Sept 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
