
Western Railway : किसान आंदोलन से कई ट्रेन प्रभावित
बिलासपुर. रेलवे ने जोन से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी करते के साथ-साथ ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया है। 02905 / 02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर, 2020 तक चल रही है, इस ट्रेन का परिचालन में 2 फरवरी, 2020 तक विस्तार किया गया। 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 3, 10, 17, 24 एवं 31जनवरी, 2021 तक चलेगी।
इसी प्रकार 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 5, 12, 19 एवं 26 जनवरी तथा 2 फरवरी, 2021 तक चलेगी। 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02 जनवरी, 2012 तक चल रही थी। इस ट्रेन का परिचालन 30 जनवरी, 2012 तक किया गया है।
09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को 6, 7, 13, 14, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 8, 09, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी, 2021 तक चलेगी।
इसी प्रकार 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 14 जनवरी, 2021 तक एवं रक्सौल से 17 जनवरी, 2021 तक चल रही थी, जिसका विस्तार दिनांक 28 मार्च, 2021 तक किया गया। यह ट्रेन अब हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को 07005 हैदराबाद-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 25 मार्च, 2021 तक चलेगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से प्रत्येक रविवार को 07006 रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जनवरी से 28 मार्च, 2021 तक चलेगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। अब 06070 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर प्रत्येक रविवार को 3 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक और 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को 5 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक चलेगी।
Published on:
30 Dec 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
