26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Innovation :रोड, ईंट और लकड़ी का विकल्प मिला ! छत्तीसगढ़ के छात्रों के ई-वेस्ट से बनाया इनका substitute, अब दिल्ली में होगा प्रेजेंटेशन

INNOVATION : स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने के मकसद से अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने बिलासपुर में एटीएल टिंकथरन आयोजित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Innovation :रोड, ईंट और लकड़ी का विकल्प मिला ! छत्तीसगढ़ के छात्रों के ई-वेस्ट से बनाया इनका substitute, अब दिल्ली में होगा प्रेजेंटेशन

Innovation :रोड, ईंट और लकड़ी का विकल्प मिला ! छत्तीसगढ़ के छात्रों के ई-वेस्ट से बनाया इनका substitute, अब दिल्ली में होगा प्रेजेंटेशन

रायपुर . स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाने के मकसद से अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने बिलासपुर में एटीएल टिंकथरन आयोजित किया। इसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 111 स्कूल से लगभग 300 स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें सिटी की मायशा फातिमा, आयुष पाणिग्रही और गौरांश जोशी का वेस्ट मैनेजमेंट पर बेस्ड प्रोजेक्ट नेशनल के लिए सेलेक्ट हुआ है। वे अगले साल दिल्ली में होने वाले नेशनल कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट करेंगे। इसी तरह जय जादवानी और अंगद सिंह बत्रा का इंटरनेट ऑफ थींग्स (आईओटी) बेस्ड प्रोजेक्ट को तीसरा इनाम मिला है

ई-वेस्ट से बन सकती है रोड और ईंट

सड्डू की मायशा नौंवी की छात्रा है। उन्होंने बताया, दुनियाभर में ई-वेस्ट और प्लास्टिक का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने प्रोजेक्ट तैयार किया। कुछ ई-वेस्ट जैसे मदरबोर्ड, सीडी और डिवाइस के टुकड़े किए। हम चाहते तो इसका पाउडर फॉम तैयार कर सकते थे लेकिन उसके लिए मशीन नहीं थी। इससे हमें सॉलिड मटेरियलय मिला। इसका इस्तेमाल रोड, ईंट और लकड़ी का सब्सीटॺूट के लिए किया जा सकता है। हमने इसे 20 दिन में तैयार किया है। अभी इसमें और भी काम करना है ताकि नेशनल में प्रेजेंट करते समय इसका अपग्रेड वर्जन लेकर जाएं।