आर्मी अफसर बनकर महिला से 99 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी
रायपुरPublished: Oct 18, 2023 10:47:15 am
Raipur Thagi News: आर्मी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगने वाले गैंग के झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़़ी कमाई गवां रहे हैं।


आर्मी अफसर बनकर महिला से 99 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी
रायपुर। CG Thagi News: आर्मी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगने वाले गैंग के झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़़ी कमाई गवां रहे हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में आया है। आम्रपाली सोसाइटी की रहने वाली महिला ने मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया था, जिस पर आरोपी ठग ने खुद को आर्मी अधिकारी बताया और मकान किराए पर लेने की बात की। क्यूआर कोड भेज कर पेमेंट करने का झांसा दिया और महिला से 99 हजार 999 रुपए ठग लिए। मामले की रिपोर्ट न्यू राजेंद्र नगर थाने में दर्ज की गई है।