
36 घंटे निर्जला उपवास के बाद व्रती महिलाओं ने सुबह सूर्य को दिया अर्घ्य

पूरे रायपुर में छठ पूजा से आस्था का माहौल बना रहा।

सुबह-सुबह सूर्योदय काल में सूर्य को अर्घ्य दिया

गुढ़ियारी के मछितालाब में भी छठ पूजा के लिए रात 3 बजे से ही भक्त छठी मैया की पूजा की तैयारी में जुट गए।

सूर्योदय काल में घाट के नज़ारे

प्रतःकाल भक्तों ने सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण किया