19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसों में 4956 लोगों ने गंवाई जान, पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश- सख्त से सख्त कार्रवाई करें

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि एक माह के अंदर यातायात प्रभारी, जिलाबल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ : सड़क हादसों में 4956 लोगों ने गंवाई जान, पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश- व्यवस्था दुरुस्त करने सख्त से सख्त कार्रवाई करें

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसों में 4956 लोगों ने गंवाई जान, पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश- व्यवस्था दुरुस्त करने सख्त से सख्त कार्रवाई करें

रायपुर। सड़क हादसों में मौत के मामले में छत्तीसगढ़ के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ कई और हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा किया है कि राज्य में पिछले साल (2019) करीब 14 हजार सड़क हादसों में 4956 लोगों की जान गई। इसमें तकरीबन 3200 मृतक ऐसे हैं जो दो पहिया वाहनों में थे। इन 3200 में से करीब 2450 लोगों की मौत हेड इंजरी की वजह से हुई है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रह है। सड़क हादसों में सबसे ज्यादा हादसे रायपुर जिला टॉप में है।

इन खबरों को भी पढ़े: 31 मार्च के बाद आखिर क्या होगा BS4 गाड़ियों के बचे हुए स्टॉक का... तो चलिए जानते है वो सबकुछ

पुलिस महानिदेश अवस्थी ने जताई कड़ी नाराजगी
सड़क हादसों को लेकर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अवस्थी ने यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं की सोमवार को समीक्षा करते हुए कहा कि यातायात प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं। तेज गति वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित किया कि एक माह के अंदर यातायात प्रभारी, जिलाबल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें।

इन खबरों को भी पढ़े: रूढ़िवादी परंपरा : राजनांदगांव के सीतागांव की महिलाएं मासिक धर्म के कष्टदायी 5 दिन बदबूदार झोपड़ी में गुजारने आज भी विवश


वर्ष-------- हादसों की संख्या-------- हादसों में मौत की संख्या

2016--------13580-----------------------3908

2017--------13563-----------------------4136

2018--------13864-----------------------4592

2019--------14000-----------------------4956

नियम तोडऩे पर सख्त कार्रवाई की आवश्यता
साल दर साल सड़कों हादसों में मौत के बढ़ते इस आंकड़ों पर सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान की पोल खोल रहे है। राज्य शासन को लगातार मॉनिटरिंग करने की जरूरत है और शासन स्तर पर समीक्षा करने की भी बड़ी जरूरत है। वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि लगातार यातायात पुलिस अभियान चलाकर नियम को तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

इन खबरों को भी पढ़े: जानिए छत्तीसगढ़ की इस नदी के बारे में जो उगलती है सोना

इन खबरों को भी पढ़े: अब आप दूसरे राज्य या शहर से भी डाल पाएंगे वोट, जानिए कैसे